यहां भी पहुंचा कोरोना, एक व्यक्ति की रिपोर्ट आई पॉजीटिव

यहां भी पहुंचा कोरोना, एक व्यक्ति की रिपोर्ट आई पॉजीटिव

धमतरी। कोरोना वायरस ने एक बार फिर से प्रदेश में अपने पांव पसार लिये हैं। बीते दिन सुरजपुर में 9 और आज सुबह जशपुर में एक पॉजीटिव के सामने आने के बाद धमतरी में भी एक पॉजीटिव केस सामने आया है। जिले के जालमपुर वार्ड में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में मरीज के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे तत्काल एम्स रिफर कर दिया गया है। इस मरीज का रैपिड टेस्ट किट के जरिए कोरोना टेस्ट होने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। यह व्यक्ति अपने बाड़ी में सब्जी लगाया हुआ है और मंडी में जाकर थोक व्यापारियों को बेचता था। जिससे अब खतरा और बढ़ गया है। मरीज के पत्नी और दो बेटे को नगरी ब्लॉक के पथरीडीह क्वॉंरेनटाइन सेंटर में रखा गया है।