गैंगस्टर विकास दुबे पर बनेगी फिल्म, नाम होगा…'प्रकाश दुबे कानपुर वाला' फिल्म का ट्रेलर लांच
दिल्ली। कानपुर में अपने अंदाज से सबको हिला देने वाले कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की जिंदगी पर आधारित फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का टाइटल ‘प्रकाश दुबे कानपुर वाला’ रखा गया है, जिसे गोल्डन बर्ड पिक्चर्स द्वारा बनाया जा रहा है। इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे की तरह नजर आने वाले अभिनेता प्रमोद विक्रम सिंह फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। विकास दुबे का करीबी साथी गैंगस्टर अमर दुबे, जिसे फिल्म में समर के नाम से दिखाया जाएगा, फिल्म के ट्रेलर में वो भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहा है।
खास बात ये है कि इस फिल्म के ट्रेलर में अमर दुबे और विकास दुबे की हत्या होती हुई दिखाई गई है। फिल्म को आकाश सिंह गहरवार ने निर्देशित किया है। गौरतलब है कि मशहूर फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने कहा था कि वह गैंगस्टर के जीवन पर एक वेब सीरीज का निर्देशन करेंगे। विकास दुबे ने कानपुर जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला कर आठ पुलिसकर्मी मार डाले थे।