55 साल के हुए रॉबर्ट, जिस किरदार ने दिलाई प्रसिद्धि उसके लिए नहीं थे पहली पसंद...
Iron Man बनकर पूरी दुनिया को अपना कायल बनाने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर आज 55 साल के हो गए हैं। उनकी प्रसिद्धी का आलम ये है कि पूरी दुनिया उनके असली नाम से कम और Iron Man के नाम से ज्यादा जानती है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि जिस किरदार ने उन्हें प्रसिद्धी दिलाई, उसके लिए वो पहली पसंद नहीं थे। आइए बताते हैं ये पूरी कहानी
मार्वेल की सुपरहिट फिल्म सीरीज के किरदार आयरन मैन के लिए रॉबर्ट डावनी जूनियर पहली पसंद नहीं थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और आज रॉबर्ट डावनी जूनियर आयरन मैन के किरदार से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। दरअसल आयरन मैन के किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज थे। याद दिला दें कि रॉबर्ट डावनी जूनियर उस वक्त तक सिनेमा का बड़ा नाम नहीं थे। ऐसे में मेकर्स को आयरन मैन किरदार के लिए एक बड़ा नाम चाहिए था। लेकिन टॉम क्रूज को फिल्म की स्क्रिप्ट कुछ खास पसंद नहीं आई और उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया।
टॉम क्रूज के बाद भी ये फिल्म रॉबर्ट डावनी जूनियर के खाते में नहीं गई बल्कि सैम रॉकवेल को ऑफर की गई। लेकिन इस बार भी बात नहीं बन पाई और आखिरकार ये किरदार रॉबर्ट डावनी जूनियर को मिल गया। वैसे याद दिला दें कि सैम रॉकवेल फिल्म आयरन मैन के दूसरे पार्ट में जस्टिन हैमर के किरदार में नजर आए थे।