बाबा का नया लुक आएला बाप, देखा क्या...

बाबा का नया लुक आएला बाप, देखा क्या...

साउथ के सुपरस्टार यश स्टारर केजीएफ की अगली कड़ी में संजू बाबा यानि संजय दत्ता की एंट्री होने वाली है। इसके साथ संजय दत्त अब साउथ फिल्म इण्डस्ट्री में भी नजर आएंगे। पहले पार्ट के अच्छे प्रदर्शन के बाद काफी मेहनत के साथ दूसरा पार्ट भी तैयार किया जा रहा है। इस फिल्म में संजय दत्त अधीरा के किरदार में नज़र आने वाले हैं, जिसका फर्स्ट लुक जारी कर दिया है।

आज संजय दत्त का जन्मदिन है और उनके 61वें जन्मदिन के मौके पर यह पोस्टर रिलीज किया गया है। संजय दत्त का अधीरा का लुक काफी डरावना और खूंखार से है। माना जा रहा है कि दर्शकों को संजय दत्त का ये लुक पसंद होने वाला है। दरअसल, मेकर्स की ओर से जारी किए गए लुक में दिख रहा है कि संजय दत्त के सिर पर चेहरे पर टैटू बने हुए हैं, जिसमें कुछ अक्षर लिखे हुए हैं। ये टैटू सिर से शुरू होकर पूरे गाल पर दिखाई दे रहा है। वहीं, उनके सिर पर भी साइट से बाल बिल्कुल कम है और वहां टैटू बनाए गए हैं।