जय व्यापार पैनल ने दुर्ग में घोषित किये प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंत्री प्रत्याशी, ये होंगे चेहरे...
छत्तीसगढ़ चेंबर चुनाव की तैयारी जोरों पर, चेंबर चुनाव के लिए जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों की घोषणा
दुर्ग। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर का चुनाव आगामी 14 मार्च दुर्ग इकाई के लिए होना तय हुआ है। इस संबंध में नगर के गणमान्य व्यापारियों की एक बैठक पोलसायपारा, लक्ष्मीनारायण मंदिर के समीप आहूत की गई। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्याशी हेतु प्रकाश सांखला एवं प्रदेश मंत्री प्रत्याशी के लिए दर्शन लाल ठोकवानी के नाम की घोषणा की। उक्त बैठक में रायपुर से प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमर पारवानी के साथ प्रदेश महामंत्री पद के प्रत्याशी अजय भसीन, विक्रम सिंहदेव, नरेंद्र दुग्गड़ एवं राममंधान भी उपस्थित हुए ।
बैठक में इस चुनाव को यज्ञ के रूप में मनाने का विचार किया गया जिसमें जिले के चेंबर के सभी सम्मानित सदस्यों से आहुति देने का आह्वान किया जाएगा। जय व्यापार पैनल जिले के व्यापारियों को समय-समय पर होने वाली समस्याओं का निवारण करने हेतु कृत संकल्पित रहेंगा। मीटिंग में नगर के गणमान्य व्यापारी पवन बड़जात्या, प्रहलाद रुंगटा, उम्मेद सांखला, निर्मल बोथरा, राजा कान्कारिया, नरेश सांखला, दयाराम बत्रा, कन्हैया बत्रा, भीमसेन सेतपाल, पूरण जैन, नेमीचंद भंडारी, राकेश जैन, कमल भंडारी, सुशील बाकलीवाल, शंकर सचदेव, सुधाकर शुक्ला, मनोज बक्तयानी, हेमंत अरोरा, दिनेश जांगड़े, मोहम्मद अली हिरानी, अटल गोदवानी, सुधीर खंडेलवाल, कमल जैन, अमर कोटवानी, दिलीप मारोठी, प्रहलाद कश्यप सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यापारी शामिल थे ।