गेट्स, ओबामा, मस्क समेत कई सेलिब्रिटीज के ट्विटर अकाउंट हुए ‘हैक’
अमेरिका में हुए एक बड़े साइबर अटैक में कई मशहूर हस्तियां शिकार बन गई है। इसमें बिल गेट्स, एलन मस्क, जो बिडेन, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, कान्ये वेस्ट समेत कई बड़े कारोबारी और नेता शामिल हैं। इन सभी के ट्विटर एकाउंट हैक कर लिये गये हैं। इस तरह के कई हाई प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट को एक साथ क्रिप्टोकरंसीज घोटाले के लिए हैक किए जाने की जानकारी सामने आई है। अचानक एक साथ इतने सेलिब्रिटीज के अकाउंट हैक होने से ट्विटर को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी। ट्विटर ने कहा कि यह उसके लिए एक कठिन दिन है और वह इस समस्या को जल्द दुरूस्त करने के लिए काम कर रही है।
खास बात ये है कि इन सभी सेलिब्रिटीज का अकाउंट हैक कर लोगों से पैसे की डिमांड की गई। टेस्ला कंपनी के सीईओ के ट्विटर अकाउंट से भी बिटकॉइन करेंसी में भुगतान करने को कहा गया। इसे हैकिंग बिटक्वाइन स्कैम माना जा रहा है। हैक किए गए अकाउंटों पर किए गए पोस्ट में बिटक्वाइन में दान मांगा गया है। ऐसा ही माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स के अकाउंट से भी किया गया। इन मशहूर हस्तियों के अकाउंट से पोस्ट किए गए यह ट्वीट कुछ ही मिनट बाद डिलीट हो गए लेकिन इसके बाद कई मशहूर हस्तियों के अकाउंट धड़ाधड़ हैक होने लगे।