हॉलीवुड अभिनेता चैडविक बोसमैन का निधन, फैंस में शोक की लहर
हॉलीवुड अभिनेता चैडविक बोसमैन का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ब्लैक पैंथर में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था। उनके निधन के बाद हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक शोक की लहर छा गई है। फैंस से लेकर सितारे तक अभिनेता को याद करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
— Chadwick Boseman (@chadwickboseman) August 29, 2020
बता दें कि चैडविक बोसमैन बीते चार साल से कैंसर से लड़ रहे थे। उन्हें कोलोन कैंसर (आंत का कैंसर) था। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, चैडविक बोसमैन के प्रतिनिधि ने बताया कि दिवंगत अभिनेता की पत्नी और परिवार अंतिम समय में उनके साथ थे। चैडविक बोसमैन के निधन के बाद उनके परिवार की ओर से एक आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है।