सुशांत सिंह मौत मामला- जमानत अर्जी में रिया ने ये कहकर सबको चौंकाया

सुशांत सिंह मौत मामला- जमानत अर्जी में रिया ने ये कहकर सबको चौंकाया

मुंबई। सुशांत सिंह की मौत के मामले से जुड़े ड्रग्स केस में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अपनी जमानत याचिका में चौंकाने वाली बात कही है। याचिका में उन्होंने दावा किया है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने हिरासत में उससे जबरन आरोप कबूल करवाए हैं। जमानत अर्जी में कहा गया है कि एक बार में लगातार आठ घंटे तक बिना किसी महिला अधिकारी की मौजूदगी में पूछताछ की गई, जो नियम के विरुद्ध है।

वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि रिया को जमानत दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें हिरासत में रखा गया तो उनकी जान को खतरा है। एनसीबी ने रिया को तीन दिन में कुल 19 घंटे की पूछताछ के बाद मंगलवार को एनडीपीएस एक्त के तहत गिरफ्तार किया था। रिया चक्रवर्ती की पहली जमानत अर्जी खारिज होने के बाद बुधवार को उन्हें भायखला जेल भेज दिया गया था। उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने मुंबई की स्पेशल कोर्ट में दूसरी जमानत अर्जी दाखिल की है। इस अर्जी के साथ ही रिया के भाई शोविक और सुशांत के कर्मचारी दीपेश सावंत की जमानत अर्जी पर कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होगी।
 
कार्डियोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. तरुण कुमार से जवाब तलब

वहीं, सुशांत की मौत मामले में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के कॉर्डियोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर तरुण कुमार से अस्पताल प्रबंधन ने फर्जी मेडिकल पर्चा बनाने के आरोपों पर जवाब मांगा है। उनसे मेडिकल पर्चा जारी करने का कारण पूछा गया है। डॉ. तरुण के खिलाफ रिया चक्रवर्ती ने मुंबई में एफआईआर दर्ज करवाई है। इसमें डॉक्टर पर प्रतिबंधित दवाएं लिखने का आरोप लगाया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही डॉ. कुमार ने अस्पताल आना बंद कर दिया है, जबकि उनका मोबाइल स्विच ऑफ है।