लेबनान की राजधानी में बड़ा धमाका, 10 किमी के दायरे में सभी घर बुरी तरह प्रभावित
बेरूत। लेबनान की राजधानी में बीते शाम एक बड़ा धमाका हुआ जिसमें 73 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3700 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। धमाका इतना बड़ा और भीषण था कि 10 किलोमीटर के दायरे में मौजूद घरों को बहुत नुकसान पहुंचा है। धमाके से कारें तीन मंजिल तक उछल गईं। बिल्डिंग्स एक पल में धराशायी हो गईं।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर रहने वाली बेरूत निवासी रानिया मसरी ने बताया, ‘‘विस्फोट इतना तेज था कि घर की खिड़कियां टूट गईं। मुझे लगा कि यह भूकंप है।’’
यहां देखें धमाके का वीडियो...
What looks like fireworks going off before the large explosion at the #Beirut port. #Lebanon pic.twitter.com/D3PlidjjNA
— Joe Truzman (@Jtruzmah) August 4, 2020
इंटीरियर मिनिस्टर ने स्थानीय मीडिया को घटना के बारे में बताया कि पोर्ट में भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट था। लेबनान कस्टम से पूछा जाना चाहिए कि इतनी भारी मात्रा में पोर्ट पर अमोनियम नाइट्रेट क्या कर रहा था? वहीं, दूसरी ओर लेबनान ब्रॉडकास्टर मायाडेन ने कस्टम के निदेशक के हवाले से बताया कि करीब एक टन नाइट्रेट में विस्फोट हुआ है। इससे पहले, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया को बताया कि पूरे देश में धमाके की आवाज सुनी गई है। जिस तरह का ये धमाका है, हमें रॉकेट स्ट्राइक या विस्फोटक से जहाज को उड़ाने का शक है। ये जानबूझकर किया गया भी हो सकता है, या फिर वजह कुछ और भी हो सकती है।
डेली मेल के मुताबिक, बेरूत के होटल डीयू हॉस्पिटल में 500 से ज्यादा घायलों को भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री हसन दीब ने बुधवार को शोक का दिन घोषित किया है। वहीं, राष्ट्रपति मिशेल एउन ने तत्काल डिफेंस काउंसिल की बैठक बुलाई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विस्फोट के बाद शहर के कई हिस्से में धुआं फैल गया। आसपास रहने वाले लोगों का कहना था कि धमाके से खिड़कियां टूट गईं और एक घर की छत भी गिर गई। भारत ने इस घटना पर दुख जताया है। भारत के राजदूत संजीव अरोड़ा ने कहा है कि बेरूत में विनाशकारी विस्फोट की घटना से परेशान हूं। लेबनान एक सुंदर और मैत्रीपूर्ण देश है। जो हमें काफी प्रिय है। दुआ करता हूं कि जल्द से जल्द इस संकट से बाहर आए। पहले से ही कई चुनौतियों का सामना कर रहे इस देश के लिए यह बेहद दुखद है। आपके लिए मर्माहत हूं। लेबनान सुरक्षित रहें और वापसी करें।