सर जडेजा को नहीं मिली रणजी फाइनल खेलने की अनुमति, ये है वजह...

सर जडेजा को नहीं मिली रणजी फाइनल खेलने की अनुमति, ये है वजह...

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा रणजी ट्राफी का फाइनल मैच नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई ने सौराष्ट्र क्रिकेट एसो. की इस मांग को ठुकरा दी है। इस बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि देश पहले है, लिहाजा जडेजा को रणजी फाइनल खेलने की मंजूरी नहीं दी जा सकती।

एससीए प्रेसिडेंट जयदेव शाह ने कहा कि मैंने गांगुली से जडेजा को रणजी फाइनल खेलने देने की मंजूरी मांगी थी। लेकिन, बीसीसीआई ‘देश पहले’ की नीति पर चलता है। इसलिए, बीसीसीआई प्रेसिडेंट ने जडेजा को रणजी फाइनल में खिलाने की इजाजत नहीं दी। शाह के मुताबिक, जब रणजी ट्रॉफी फाइनल चल रहा हो तब अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होने चाहिए। शाह ने कहा, “अगर बीसीसीआई ये चाहता है कि घरेलू मैच देखने ज्यादा से ज्यादा दर्शक आएं तो उसे रणजी फाइनल के वक्त इंटरनेशनल मैच नहीं कराने चाहिए। क्या बोर्ड आईपीएल के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट मैच कराता है? कम से कम स्टार प्लेयर्स रणजी के फाइनल में तो खेल सकें?” शाह सौराष्ट्र के कप्तान भी रह चुके हैं।