कोरोना के चलते टला इस साल होने वाला आईपीएल, बीसीसीआई ने की पुष्टि

कोरोना के चलते टला इस साल होने वाला आईपीएल, बीसीसीआई ने की पुष्टि

मुंबई। कोरोना वायरस महामारी की वजह से आखिरकार आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग को स्थगित करने का आधिकारिक एलान बुधवार को किया गया। 29 मार्च से 24 मई के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए बोर्ड के पास कोई नया प्लान नहीं था।

इसके पहले मंगलवार शाम को एक बैठक में बातचीत हुई थी, जहां BCCI के शीर्ष अधिकारी सौरव गांगुली (अध्यक्ष), जय शाह (सचिव), बृजेश पटेल (आईपीएल अध्यक्ष), अरुण धूमल (कोषाध्यक्ष) और हेमंग अमीन (IPL मुख्य परिचालन अधिकारी) मौजूद थे। इसके पहले 15 अप्रैल और फिर 3 मई तक IPL को कोविड-19 महामारी की वजह से जारी लॉकडाउन के चलते स्थगित किया जा चुका था।