व्यापारियों ने वीडियो कांफ्रेसिंग में की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, 90 से अधिक सदस्य जुड़े
भिलाई नगर। छग चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई के व्यापारी सदस्यों की एक वीडियो कान्फ्रेंसिंग मीटिंग हुई। जिसमें 90 से अधिक व्यापारी जुड़े। आज की इस विशेष वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे करे? इस विषय पर सभी व्यापारियों से उनके सुझाव मांगे गए एवं आवश्यक निर्देश दिए गये।
चेम्बर प्रदेश उपाध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा ने लॉकडाउन के बाद जिस-जिस व्यापार के खुलने की संभावना है उस परिस्थिति में सामाजिक दूरी का पालन कैसे हो, किसी की दुकान छोटी है, कहीं पर सटी हुई दुकाने है ऐसी अनेक परेशानियों से उबर कर हमें सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। श्री मिश्रा ने कहा की व्यापारी होम डिलीवरी की व्यवस्था दुरूस्त करें, वे अपने ग्राहकों को अपना वाट्सप नम्बर देकर ओडर मांगा ले व माल होम डीलीवरी करें। ऐसी व्यवस्था से भी बाजारों में भीड़ का आना कम होगा।
अजय भसीन ने भी सामाजिक दूरी पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा समाजिक दूरी का पालन कराने में एक बड़ी समस्या आ रही है, गर्मी, धूप, और जगह की कमी। इसका उपये जिनकी दुकाने कोने या मुख्य सड़क पर है, वे ग्रीन मेट लगवाये या ग्राहकों के लिए छातों की व्यवस्था करे। जिनके दुकान में जगह कम है वे अपने समान को व्यवस्थित करते हुए ग्राहकों के बैठने की व्यवस्था के साथ सामाजिक दूरी का पालन कराये। जिस तरह डॉक्टरों के केबिन में व्यवस्थाएं होती है।
होलसेल दुकानों में डिलीवरी पॉइंट और बिलिंग पॉइंट अलग अलग रखे । इससे भी सामाजिक दूरी मेन्टेन होगी। सभी दुकानदार अपना हेल्पलाइन नम्बर जारी करे ताकि ग्राहक घर से ही दुकानदार को आर्डर कर दे व जाकर अपना माल ले ले। सभी व्यापारी अपने प्रतीष्ठान का हेल्पलाइन नम्बर जारी करें ताकि ग्राहक किसी भी सहायता के लिए संपर्क कर सकें। अपना हेल्पलाइन नम्बर अपने प्रतीष्ठान के बाहर लिख दें। व्यापारी अपने दुकान में स्वयं और कर्मचारियों को मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग करने हेतु तत्पर रहें। व्यापारी अपने हर उपभोक्ता से अनुरोध करे की बाजार खरीदी में केवल एक ही व्यक्ति आये। करोना माहामारी के दौरान बुर्जुग व बच्चों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ना लाये।
आज की वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्य रूप से दुर्ग चैम्बर के अध्यक्ष अशोक राठी, भिलाई चेम्बर अध्यक्ष भीमसेन सेतपाल, बंसीलाल अग्रवाल, कैलाश नाहटा, दिलीप गोलछा, मेहन्दी भाई, ज्ञानचंद जैन, बहादुर अली हिरानी, उद्योग चैम्बर के अध्यक्ष जेपी गुप्ता, प्रकाश पारख, नरेश वासवानी, प्रकाश माखीजा ने अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किये।