एनएसयूआई संयोजक आशीष यादव की पहल पर विधायक के सहयोग से  सेक्टर 1 में शुरू किया गया फ्री कोविड टेस्ट शिविर

एनएसयूआई संयोजक आशीष यादव की पहल पर विधायक के सहयोग से  सेक्टर 1 में शुरू किया गया फ्री कोविड टेस्ट शिविर
एनएसयूआई संयोजक आशीष यादव की पहल पर विधायक के सहयोग से  सेक्टर 1 में शुरू किया गया फ्री कोविड टेस्ट शिविर

भिलाई। NSUI के राष्ट्रीय संयोजक आशीष यादव के नेतृत्व में भिलाई नगर विधायक देवेंन्द्र यादव के सहयोग और जिला प्रशासन एवं नगर निगम भिलाई के माध्यम से सेक्टर 1 मानव भवन प्रांगण में निः शुल्क कोरोना टेस्ट शिविर लगाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज से की गयी,जहा कोई भी व्यक्ति अपना फ्री में कोरोना टेस्ट करा सकते हैं जहां रैपिड ऐंटिजेन व ट्रू नॉट टेस्ट किया जा रहा है ।आशीष यादव ने बताया कि लोगों की मदद के लिए वे विधायक श्री यादव, जिला प्रशासन और निगम प्रशासन की मदद से फ्री कोविड टेस्ट शिविर लगा रहे है। जहाँ लोगो का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि जिनको भी कोरोना का टेस्ट करवाना है। वो प्रमोद प्रभाकर -94255 56077, आशीष यादव - 8871210001 एवं मेशांक मिश्रा-93409 52697 पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन करा सकते है। 

आशीष यादव ने बताया कि  अगला शिविर बुधवार को लगाया जाएगा जिसे हर दो दिन के अंतराल में जारी रखा जाएगा। टेस्टिंग का निः शुल्क शिविर आगे भी ज़िला प्रशासन की मदद से जारी रहेगा। एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक आशीष यादव के नेतृत्व में आयोजित शिविर में जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद प्रभाकर,मेशांक मिश्रा, आरिफ़ खान, शिवम्  तोमर , आदर्श सोनकर, मृणाल कोसारे ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान कर रहे है। आज 75 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें से तीन लोग पॉजिटिव आये है। बांकी का रिपोर्ट निगेटिव है।