पुलिस ने तब्लीगी जमात के 16 लोगों को किया ट्रेस, इनके नाम आए सामने

पुलिस ने तब्लीगी जमात के 16 लोगों को किया ट्रेस, इनके नाम आए सामने

भिलाई नगर। दुर्ग पुलिस ने बीते दो दिनों में तब्लीगी जमात के संबंध रखने वाले 16 लोगों को ट्रेस किया है। जिनमें से 8 लोगों के नाम सामने चुके हैं, अन्य लोगों के बारे में पतासाजी की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार ये सभी रामनगर क्षेत्र के किसी टेलर के जनवरी के आखिरी दिनों में भुवनेश्वर गए थे। 40 दिन रहने के बाद सभी भिलाई लौट आए थे। लगातार प्रचार-प्रसार करने के बाद दूसरे राज्य जाकर मरकज में शामिल होने की सूचना दिए बगैर सभी अपने-अपने घरों में रह रहे थे। सूचना को पुख्ता करने के लिए पुलिस की टीम सोमवार को टेलर के घर पहुंच गई। सख्ती के बाद टेलर ने कबूल किया कि वह सभी के साथ ओड़िसा गए थे। अब सभी का मेडिकल परीक्षण कराएगी। सभी को होम आइसोलेशन में रहने की नसीहत दी गई है। 

इन्हें किया गया है ट्रेस

टीआई गोपाल वैश्य ने बताया रामनगर निवासी हफ्फजुल, जामुल निवासी सैय्यद, फरीदनगर निवासी नासिर, इस्लाम नगर निवासी हुजैफा, लक्ष्मी नगर निवासी शहजाद, कैलाश नगर निवासी जुनैद और अरहद समेत सुपेला निवासी इमरान समेत अन्य की पहचान हो गई है।