पिता की मृत्यु के बाद योगी ने मां को लिखा पत्र, कहा - अंतिम दर्शन करना चाहता था लेकिन....

पिता की मृत्यु के बाद योगी ने मां को लिखा पत्र, कहा - अंतिम दर्शन करना चाहता था लेकिन....

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का आज दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में निधन हो गया। इसके बावजूद योगी उनके अंतिम दर्शन नहीं कर सके। दरअसल जिस समय उन्हें अपने पिता के निधन की सूचना मिली उस समय वे प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर बैठक ले रहे थे। 

पिता के निधन के बाद उनका एक पत्र सामने आय़ा है जिसमें उन्होंने अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने की वजह बताई। अपनी मां को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा कि - अंतिम क्षणों में पिताजी के दर्शन की इच्छा थी लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ाने के कर्तव्यबोध के कारण मैं नहीं सका। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार में सभी सदस्य लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और कम से कम लोग इस दौरान अंतिम यात्रा में शामिल हों।