अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

रायपुर। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश सहित अन्य राज्यों में तेज बारिश की आशंका जताई है। जिसका सेहत एवं फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। अगले 24 घंटों के दौरान यह अनुमान है कि उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक ,जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है इसलिए इन जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है।

स्काईमेट ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान असम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश की आशंका है। तो वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और ओडिशा में दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। यही नहीं अगले 24 घंटों के दौरान केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी तेज बारिश होने के आसार है तो वहीं ओडिशा में छिटपुट बारिश संभव है, जबकि गुजरात के कुछ हिस्सों में लू का प्रकोप भी देखने को मिलेगा।