अब इनमें भी दिखे कोरोना के लक्षण, 5 और जानवरों के लिये गये सैंपल

अब इनमें भी दिखे कोरोना के लक्षण, 5 और जानवरों के लिये गये सैंपल

न्यूयार्क (एजेंसी)। न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में एक बाघिन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चिड़ियाघर के एक कर्मचारी के मार्फत वायरस का संक्रमण बाघिन तक पहुंचा है। इसे किसी जानवर को कोरोना होने का पहला ज्ञात मामला बताया जा रहा है।

मालूम हो कि ताजा जानकारी के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 1200 लोगों की मौत हुई है। जबकि मृतकों की कुल संख्या 9000 के पार पहुंच गई है। बहरहाल, बाघिन के संक्रमित होने का मामला न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर का है। अधिकारियों के मुताबिक बाघिन में संक्रमण चिड़ियाघर के ही किसी कर्मचारी से पहुंचा है। अमेरिका के कृषि विभाग की राष्ट्रीय पशु चिकित्सा सेवा प्रयोगशाला में बाघिन के नमूने का परीक्षण किया गया था।

ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर की वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया को जानकारी दी कि उसका एक कर्मचारी जो बाघों की देखभाल के काम से जुड़ा है, वह कोरोना से संक्रमित था, जिस वजह से चार साल की यह बाघिन भी इस संक्रमण की चपेट में आ गई।

सांस की बीमारी के लक्षण दिखे

हालांकि ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर को बीती एक मार्च को ही आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था। सोसइटी ने बताया कि बाघिन नादिया और चिड़ियाघर में मौजूद अन्य पांच बाघों और शेरों में सांस की बीमारी के लक्षण दिखाई देने के बाद उनके नमूने लिए गए थे।

चिड़ियाघर की ओर से बताया गया है कि बाघिन नादिया, उसकी बहन अजुल, दो अमूर बाघ और तीन अफ्रीकी शेरों में सूखी खांसी के लक्षण दिखाई दिए थे। हालांकि सभी के ठीक होने की उम्मीद जताई गई है। जबकि चिड़ियाघर के और दूसरे जानवरों में अभी तक ऐसे कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं।

भूख में आई कमी, लेकिन..

चिड़ियाघर ने कहा कि हालांकि इन जानवरों की भूख में कुछ कमी जरूर देखी गई है, इसके बावजूद ये सभी पशु चिकित्सकों की देखरेख में अच्छी तरह से हैं और अपने देखभाल करने वालों के साथ इनका काफी अच्छा दोस्ताना रिश्ता बना हुआ है।

चिड़ियाघर की ओर से कहा गया है कि यह अभी ज्ञात नहीं है कि इनमें यह बीमारी कैसे विकसित होगी, क्योंकि विभिन्न प्रजातियां कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए अलग तरह से प्रतिक्रिया कर सकती हैं, लेकिन हम बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और इनके पूरी तरह से स्वस्थ होने की उम्मीद है।