इस शहर के व्यापारियों ने कोरोना वॉरियर्स को कहा Dil se Thankyou, जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने निभा रहे अपनी जिम्मेदारी
भिलाई नगर। पूरा देश कोरोना महामारी के चलते मुश्किल हालात से गुजर रहा है। वहीं देश के डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस सहित निकाय कर्मचारी एवं अन्य संगठन देश की सुरक्षा और जरूरतमंदों की मदद के लिए खुद को समर्पित किये हुए हैं। पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार द्वारा इन जांबाजों के प्रति आभार जताने दिल से थैंक्यू मुहिम की शुरूआत की गई। जिसके तहत देश की आम जनता इन जांबाजों को धन्यवाद दे रही है जिसके लिए सोशल मीडिया #DilSeThankyou हैशटैग भी ट्रेंड कर रहा है।
इसी क्रम में भिलाई चेम्बर के सदस्यों द्वारा शहर में जरूरतमंदों को राशन वितरण के पूर्व इन जाबांजों को दिल से थैंक्यू कहा गया। इस दौरान सभी व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक निर्धारित दूरी बनाकर सभी जांबाजों के प्रति आभार व्यक्त किया।
गौरतलब हो कि भिलाई चेम्बर द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत जरूरतमंदों को राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें सभी व्यापारी सदस्य सेवाभाव से जुटे हुए हैं। चेम्बर की इस मुहिम की हर तरफ प्रशंसा की जा रही है। वहीं जरूरतमंद लोग भी मदद पाकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। चेम्बर द्वारा अब तक लगभग 1500 से अधिक लोगों को राशन वितरण किया जा चुका है।