कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने सड़क-पुल-पुलियाों के निर्माण कराए शुरू…खेती की तैयारियाँ भी रखे जारी

कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने सड़क-पुल-पुलियाों के निर्माण कराए शुरू…खेती की तैयारियाँ भी रखे जारी

रायपुर। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ चर्चा की. कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीणों को रोजगार उलब्ध कराने विकास कार्यों को शुरू कराने के निर्देश दिए. कैबिनेट की बैठक में उन्होंने लॉकडाउन की स्थितियों की समीक्षा की. उन्होंने मंत्रियों से विभागवार कार्यों की जानकारी भी ली.

बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉक डाउन बढ़ाने के मद्देनजर विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करने, कृषि से जुड़ी तैयारियों,पेयजल की स्थिति की समीक्षा की।साथ ही उन्होंने सड़क-पुल पुलियों के कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई. इस बैठक में मुख्य सचिव आर पी मंडल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त मनिंदर कौर द्विवेदी, खाद्य सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह, उप सचिव सौम्या चौरसिया सहित विभिन्न विभागों के सचिव भी उपस्थित थे.