NSUI के राष्ट्रीय संयोजक आशीष यादव को मध्यप्रदेश उपचुनाव मे मिली बडी जिम्मेदारी
भिलाईनगर। एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक सेेक्टर 1 निवासी आशीष यादव को मध्य प्रदेश उप चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एनएसयूआई नीरज कूंदन आशीष यादव के सराहनीय कार्यों से प्रभावित होकर मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय प्रभारी नितीश गौर के साथ मध्यम प्रदेश उपचुनाव में सह प्रभार दिया है। ताकि वे विधानसभा चुनाव में एनएसयूआई का प्रतिनिधित्व कर सके।
आशीष यादव एनएसयूआई से जूड़ कर अपने छात्र जीवन के शुरूआती दौर से ही छात्र हित की लड़ाई लड़ते रहे है। वे लगातार छात्रों के हितों और उनके अधिकार के लिए कई आंदोलन और धरना प्रदर्शन किए। तकनीकी विश्वविद्यालय के साथ ही जिले के अन्य कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों की समस्याओं को वे लगातार शासन प्रशासन तक पहुंचाने और छात्रों की आवाज बुलंद कर उनका हक दिलाने लगातार संघर्षरत रहे हैं। उनकी इसी कर्मठता, आत्मविश्वास और छात्र हित के विचारधारा से प्रभावित होकर 19 सितंबर 2020 को एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कूंदन ने राष्ट्रीय संयोजक एनएसयूआई की जिम्मेदारी सौंपी है।
इस जिम्मेदारी को निभाने में भी वे हमेशा आगे रहे और उनके काम से प्रभावित होकर अब उन्हें मध्यम प्रदेश उपचुनाव में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस जिम्मेदारी के मिलने पर आशीष यादव ने कहा कि वे कोई नेता नहीं बल्की छात्रों के मित्र है और जब भी छात्रों के साथ अन्याय होगा, वे उनके साथ खड़े रहेंगे और न्याया दिलाते रहेंगे। आशीष यादव इस बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,भिलाई महापौर विधायक देवेंद्र यादव, एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुन्दन, प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का आभार व्यक्त किया है। साथ ही प्रदेश सचिव एनएसयूआई के पद पर रह कर माध्यम से लगातार ज़िला अध्यक्ष आदित्य सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित पवार, प्रदेश सचिव अभिषेक मिश्रा, प्रदेश सचिव आशीष शुक्ला, प्रदेश सचिव अभय सिंह, आकाश शर्मा, राहुल मिश्रा, विशेष गौतम, मेशंक मिश्रा ने बधाई दी है।