कोचिंग संचालकों को जिला प्रशासन ने दी बड़ी राहत, इन शर्तों के साथ चला सकेंगे क्लासेस
भिलाई। दुर्ग जिला प्रशासन ने कोचिंग संचालकों को एक राहत दी है। 14 मई को जिला प्रशासन की ओर से एक क्लियरिफिकेशन जारी किया गया। जिसमें कहा गया है कि जिले में संचालित कोचिंग संस्थाओं ने लाकडाउन के दौरान कोचिंग संस्थाओं के संचालन के संबंध में ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया है।
इस संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कोचिंग संस्थाएं बंद रहेंगी। लेकिन ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध कराने बाबत आफिस का संचालन अधिकतम 50% स्टाफ के इस्तेमाल के साथ किया जा सकेगा। आपको जानकारी के लिए बता दिया जाए कि दुर्ग-भिलाई प्रदेश में एजुकेशन हब है। यहां हर साल हजारों स्टूडेंट्स बाहर से पढ़ाई के लिए आते हैं। ऐसे में कोचिंग सेंटर की संख्या भी यहां काफी ज्यादा है।
कोचिंग सेंटर के संचालकों ने प्रशासन से मांग की थी कि उन्हें कुछ राहत दिया जाए। अब इस फैसले से अपने सेंटर खोल सकेंगे। जहां बच्चे फिलहाल नहीं आएंगे। सिर्फ ऑनलाइन क्लासेस लेने के लिए 50% स्टाफ ही पहुंचेंगे। इसके लिए संचालक रोटेशन बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। भिलाई में सबसे ज्यादा कोचिंग इंस्टीट्यूट है। जहां इन दिनों सन्नाटा है। कई कोचिंग संचालक ऑनलाइन क्लास भी ले रहे हैं।