राममंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ से इन्हें मिला न्योता
रायपुर। अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राममंदिर निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के संत युधिष्ठिर भी शामिल होंगे। मालूम हो कि शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिर को अयोध्या आने का न्योता मिला है। उन्होंने बताया कि वे जाने की तैयारी में हैं। उन्होंने ये भी बताया कि कुछ दिनों पहले उनका कोरोना टेस्ट किया गया था, रिपोर्ट निगेटिव आई है, इसलिए आने-जाने में अब कोई कठिनाई नहीं हैं। अयोध्या में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कोरोना संकट के मद्देनजर सीमित लोगों को ही आमंत्रित किया गया है। बताया गया है कि देश भर से केवल 150 संतों को आमंत्रित किया गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से अकेले संत युधिष्ठिर लाल को ही आमंत्रित किया गया है।