कांग्रेस में मचे सियासी घमासान पर पूर्व सीएम का आया बयान, कहा- वरिष्ठ नेताओं के सब्र का टूटा बांध

कांग्रेस में मचे सियासी घमासान पर पूर्व सीएम का आया बयान, कहा- वरिष्ठ नेताओं के सब्र का टूटा बांध

रायपुर। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में मचे घमासान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में जिस प्रकार लोग इंतजार कर रहे थे, वह अब सामने है। कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं के सब्र का बांध टूट गया है। सीडब्ल्यूसी के 23 नेताओं ने जिन्होंने जीवन खपा दिया उन्होंने मांग की है कि गांधी परिवार से अलग नेतृत्व दिया जाए, यह कांग्रेस जनों की निराशा को दिखाता है।

कांग्रेस के भीतर जो हालात है। वह दिख रहा है। लगातार जो पराजय पार्टी ने झेली है, उसकी हताशा भी दिख रही है जितनी उम्र राहुल गांधी की नहीं है उतना वरिष्ठ नेताओं का अनुभव है। उन पर आरोप लगाना हास्यास्पद है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मानसिकता अब झलकने लगी है। ज्यादा दिन गांधी परिवार के भरोसे रहना नहीं चाहते। छत्तीसगढ़ में जिस तरह से चिट्ठी लिखी गई, उससे साफ हो जाता है कि भीतर ही भीतर यहां भी विभाजन की रेखा खिंच गई है। छत्तीसगढ़ में नेताओं की स्थायी चिट्ठी तैयार रहती है. जब भी स्वामिभक्ति दिखाने का वक़्त आता है, चिट्ठी भेज दी जाती है।