भिलाई- दुर्ग के हजारों व्यापारियों ने लिया संकल्प, इस बार- जय व्यापार, अजय भसीन को घोषित किया गया प्रदेश महामंत्री पद का प्रत्याशी

भिलाई- दुर्ग के हजारों व्यापारियों ने लिया संकल्प, इस बार- जय व्यापार, अजय भसीन को घोषित किया गया प्रदेश महामंत्री पद का प्रत्याशी
भिलाई- दुर्ग के हजारों व्यापारियों ने लिया संकल्प, इस बार- जय व्यापार, अजय भसीन को घोषित किया गया प्रदेश महामंत्री पद का प्रत्याशी

भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के परिपेक्ष्य में भिलाई- दुर्ग के व्यापारियों का मिलन समारोह कार्यक्रम 12 फरवरी को होटल अमित पार्क में आय़ोजित किया गया। जिसमें जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी अमर पारवानी, महामंत्री पद प्रत्याशी अजय भसीन एवं कोषाध्यक्ष पद प्रत्याशी उत्तम गोलछा सहित भिलाई- दुर्ग के लगभग 1000 व्यापारी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत प्रथम पूज्य देव गणेश जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर की गई। तत्पश्चात भिलाई चेम्बर के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों एवं वरिष्ठ व्यापारी सदस्यों का स्वागत किया गया। इस दौरान जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों द्वारा व्यापारी हित में किये गये अपने कार्यों से जुड़ा एक टीज़र भी लॉन्च किया गया एवं चुनाव के लिए "इस बार, जय व्यापार" का नारा भी दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यापारियों ने स्वस्फूर्त होकर एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे अपना समर्थन जय व्यापार पैनल को देंगे।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए भिलाई चेम्बर के वरिष्ठ सदस्य शिरीष अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष प्रत्याशियों का प्रोफाइल उपस्थितजनों के सामने प्रस्तुत करते हुए व्यापारी हित में उनके द्वारा अब तक किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि श्री पारवानी के नेतृत्व में अजय भसीन एवं उनकी टीम ने जीएसटी सरलीकरण, नोटबंदी के दौरान व्यापारियों को राहत दिलाने और कोरोनाकाल में व्यापारियों को दबावमुक्त व्यापार संचालन करने में प्रशासन द्वारा संवाद कर सक्रिय भूमिका निभाई गई। इस दौरान जय व्यापार पैनल द्वारा भिलाई एवं दुर्ग जिला से उपाध्यक्ष एवं मंत्री पद के प्रत्याशियों की घोषणा भी की गई। जिसमें भिलाई जिला से उपाध्यक्ष पद के लिए महेश बंसल एवं मंत्री पद के लिए युवा व्यापारी मनोज बक्त्यानी के नामों की घोषणा की गई। इसी तरह दुर्ग से उपाध्यक्ष पद के लिए प्रकाश सांखला एवं दर्शनलाल ठाकवानी को मंत्री पद का प्रत्याशी बनाया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जय व्यापार पैनल के प्रदेश चुनाव सहसंचालक गारगी शंकर मिश्र ने पैनल द्वारा चुनाव में उतरने के पीछे की वजह पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि चेम्बर का गत तीन वर्षों का कार्यकाल अब तक सबसे बुरा कार्यकाल है, जिसमें व्यापारी हित से परे सभी प्रमुख पदाधिकारी अपने हित की लड़ाई आपस में लड़ते रहे। जिसका परिणाम यह रहा कि आज चेम्बर की साख पर बन आई है। हमारे वरिष्ठों ने इस प्रतिष्ठित व्यापारी संगठन को पिछले 60 वर्षों से अपने खून पसीने से सींचा है लेकिन निवर्तमान पदाधिकारी अब इस संस्था पर बोझ बन चुके हैं। अगर हम सभी व्यापारी साथी अब भी नहीं जागे तो चेम्बर के कंधों पर यह बोझ और बढ़ जाएगा। श्री मिश्र ने कहा कि कोरोनकाल जैसी भयावह स्थिति हो या जीएसटी प्रावधान एवं नोटबंदी के दौर की असमंजस स्थिति हो, अमर पारवानी और अजय भसीन अपनी टीम के साथ हमेशा व्यापारी हित के लिए खड़े रहे और उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य किया। अब हम सब व्यापारी साथियों की बारी कि वे इस चुनाव में सही कदम उठाते हुए यह संकल्प लें कि इस चुनाव में व्यापारी साथी जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाये और चेम्बर में पिछले कई सालों से चल रही स्वयंभू पदाधिकारियों को मुंहतोड़ जवाब दे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भीमसेन सेतपाल, रतनलाल अग्रवाल, दयाराम बत्रा, सुरेश अग्रवाल, जेपी गुप्ता, विजय सिंह, राकेश मलहोत्रा, करमजीत सिंह बेदी, संतोष अग्रवाल, प्रभुनाथ बैठा, अखराज ओस्तवाल, प्रेमरतन गहलोत, चिन्ना राव, हेमंत अरोरा, गजेंद्र सिंह, कैलाश नाहटा, श्रीनिवास खेड़िया, आत्माराम सावलानी, विनय सिंह, अनिल जेठानी, पवन अग्रवाल, गीता वर्मा एवं सरोजिनी पाणिग्रही सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।

भिलाई में जय व्यापार पैनल को मिल गया एनर्जी की वैक्सीन- उत्तम गोलछा

जय व्यापार पैनल से कोषाध्यक्ष के प्रत्याशी उत्तम गोलछा भी भिलाई में व्यापारियों के जनसमूह को देखकर गदगद हो गए। उन्होंने कहा-आज जय व्यापार पैनल को एनर्जी की वैक्सीन लग गई। इस लौह और औद्योगिक नगरी भिलाई के लोगों ने चेंबर चुनाव में जय व्यापार के साथ जाने का मन बना लिया है। अब तक हमारा सामना नदी-तालाबों के साथ हो रहा था। आज भिलाई में व्यापारियों की भीड़ देखकर लगा कि समुद्र से सामना हो गया। अमर परवानी और अजय भसीन की जोड़ी व्यापारियों के लिए बेहतर काम करेगी।

भिलाई- दुर्ग की आवाज प्रदेश तक जानी चाहिए - पारवानी

जय व्यापार पैनल से प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी ने कहा कि- भिलाई-दुर्ग के व्यापारियों की ये आवाज छत्तीसगढ़ तक जानी चाहिए। व्यापारियों की ये एतिहासिक भीड़ इस बात को साबित करती है कि सभी परिवर्तन चाहते हैं। काम करने वाले प्रत्याशी को चेंबर की कमान सौंपना चाहते हैं। वैसे ये कोई पॉलिटिकल चुनाव नहीं है। ये व्यापारिक संगठन का चुनाव है। आप उसे चुनिएगा जो 24 घंटे 365 दिन आपकी सेवा और मदद करने के लिए तत्पर रहे। कुछ लोग आर्टिफिशियल है। जो रबर स्टैंप की तरह दूसरों के इशारों पर नाचकर काम करते हैं। जय व्यापार पैनल के साथियों ने कोरोनाकाल में 24 घंटे व्यापारियों की समस्याओं के समाधान में जुटा रहा। हम बगैर स्वार्थ के चुनाव लड़ रहे हैं। पहली बार प्रदेश महामंत्री के लिए भिलाई से अजय भसीन को प्रत्याशी बनाया गया है। ये भिलाई-दुर्ग के व्यापारियों के लिए गर्व की बात है। हमें प्रदेशभर के व्यापारियों के द्वारा चुनाव लड़ाया जा रहा है। 60 साल पुरानी संस्था है। हमारे बड़े-बुजुर्गों का खून-पसीना लगा हुआ है। व्यापारी सबसे प्रताड़ित वर्ग है, अब उस ट्रेंड को बदलने की जरूरत है। जीएसटी के समाधान के लिए हमने 140 से ज्यादा कैंप लगाकर 70 हजार व्यापारियों की मदद की। अब व्यापारियों को एकजुट होने की जरूरत है। ट्रेडर्स को एमएसएमई में लाया जाए। इस चुनाव में सभी मार्केट के व्यापारी, समाज के लोगों का शानदार समर्थन मिल रहा है।

व्यापारी हित में कार्य किया और आगे भी करता  रहूंगा - भसीन

प्रदेश महामंत्री पद के प्रत्याशी अजय भसीन ने उपस्थितजनों का अभिनंदन करते हुए कहा कि भिलाई- दुर्ग के व्यापारी साथियों, आपकी संगठन क्षमता के दम पर ही जय व्यापार पैनल ने ही प्रदेश महामंत्री पद का प्रत्याशी बनाया है। मैंने सदैव व्यापारी हित में कार्य किया है और आगे भी करता रहूंगा। मैं प्रदेश के सभी व्यापारी साथियों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया है। मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि व्यापारी हित में आगे भी कार्य करता रहूंगा।