दुर्ग जिले में 23 से 29 जुलाई तक रहेगा लॉकडाउन, प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारी

दुर्ग जिले में 23 से 29 जुलाई तक रहेगा लॉकडाउन,  प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारी

दुर्ग। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य शासन ने रेड जोन वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। साथ ही साथ जिलाधीशों को जिले में इस संबंध में सारी जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। जिसके तहत दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा 23 से 29 जुलाई तक लॉकडाउन किये जाने की तैयारी है। हालांकि प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई विस्तृत दिशा- निर्देश जारी नहीं किये गये हैं। फिलहाल केवल 23 जुलाई से 29 जुलाई तक लॉकडाउन लगाए जाने की बात सामने आई है।