राजधानी में मिला कोरोना का पहला संदिग्ध मरीज, विदेश से लौटा है पूरा परिवार
रायपुर। प्रदेश की राजधानी में कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन इस मरीज का ब्लड सैम्पल पॉजीटिव पाया गया है। फिलहाल मरीज को एम्स में भर्ती कराया गया है जहां वो डॉक्टरों की निगरानी में है।
गौरतलब हो कि मरीज का पूरा परिवार लंदन से वापस लौटा था। कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखा जा रहा है।