जिले की पहली प्रायवेट विवि को मिली मान्यता, शिक्षाविद आईपी मिश्रा बने चांसलर
भिलाई नगर। जिले की पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को मान्यता मिल गई है। यूनिवर्सिटी ट्रिपल आईटी के पैटर्न पर संचालित होगी। जिसमें सारी सुविधा हाईटेक होगी। आईपी मिश्रा श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी के पहले चांसलर बने। फिलहाल पुराने कैंपस में ही यह यूनिवर्सिटी संचालित होगी। बाद में इसकी बिल्डिंग और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप किया जाएगा। अभी कंप्यूटर और मैनेजमेंट बेसेस पर कोर्स शुरू होंगे।
गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्ष जया मिश्रा ने कहा, यूनिवर्सिटी के पहले चांसलर मेरे पिता और शिक्षाविद् आईपी मिश्रा जी को बनाया गया है। यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है और गौरवशाली पल है। श्रीशंकराचार्य यूनिवर्सिटी के चांसलर आईपी मिश्रा ने कहा, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। फिलहाल ट्रिपल आईटी के पैटर्न पर इसका संचालन करेंगे। बाकी नियुक्ति भी जल्द की जाएगी। हम नए सिरे से इसे डेवलप करेंगे। अभी जो कॉलेज संचालित हो रहे हैं, वो इससे संबद्ध नहीं होंगे।