डब्ल्यूएचओ ने कोरोना को घोषित किया महामारी, मोदी सरकार ने लिया ये अहम फैसला

डब्ल्यूएचओ ने कोरोना को घोषित किया महामारी, मोदी सरकार ने लिया ये अहम फैसला

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। वहीं तेजी से फैल रहे इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने अहम फैसला किया है। इसके तहत स्वास्थ्य और विमानन मंत्रालय ने कई नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इसके अमल के बाद भारत अगले एक महीने तक पूरी दुनिया से खुद को अलग-थलग कर लेगा। मकसद मैन टू मैन कॉन्टैक्ट से फैल रहे वायरस पर कंट्रोल करना है। भारत सरकार ने दुनिया के किसी भी देश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र से जुड़े कर्मचारियों, कूटनीतिक मामलों और सरकारी प्रॉजेक्ट से जुड़े अहम अधिकारियों पर ये बैन लागू नहीं होगा। इसके अलावा और कोई देश में दाखिल नहीं हो सकता।