यस बैंक के खाताधारकों को संकट से निकालेगी एसबीआई, कुछ ऐसा है प्लान
नई दिल्ली। यस बैंक के खाताधारकों पर जो संकट के बादल मंडरा रहे थे उनके बीच एसबीआई ने राहत भरी खबर दी है। दरअसल संकटग्रस्त यस बैंक को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कैसे बचाने की कोशिश करेगा, इसका प्लान बताया गया है। SBI यस बैंक की 49 फीसदी शेयर खरीद सकता है। इसके साथ 2450 करोड़ के निवेश का भी प्लान है। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश ने भी दोहराया कि फिलहाल खाताधारकों का पैसा रिस्क पर नहीं है।
रजनीश ने कहा कि फिलहाल 50 हजार की सीमा तय करने की वजह से यस बैंक के निवेशकों को दिक्कतें जरूर हो रही होंगी। लेकिन उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। रजनीश ने कहा कि सरकार और वित्त मंत्री पहले ही लोगों को भरोसा दिला चुकी हैं। रजनीश ने कहा कि फिलहाल परेशानी हो रही वह भी मानते हैं, लेकिन पैसा पूरा सुरक्षित है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रजनीश कुमार ने बताया कि फिलहाल यस बैंक को 20 हजार करोड़ की जरूरत है। फिलहाल उसमें 2450 करोड़ के निवेश की योजना बनाई गई है।