इस्पातनगरी में जमाती को भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर, एक पर जानकारी छुपाने के आरोप में मामला दर्ज
भिलाई नगर। इस्पात नगरी में पुलिस ने तबलीगी जमात के एक और जमाती को सेक्टर 03 क्वारेटाइन सेन्टर भेजा है। साथ ही जानकारी छुपाने के आरोप में किराना व्यवसायी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। छावनी सीएसपी विश्वाश चन्द्राकर ने बताया कि फौजी नगर वार्ड 27 हाऊसिंग बोर्ड मे स्थित अन्ना किराना स्टोर के संचालक मोहम्मद हुसैन 36 साल के घर मे छिपे कन्याकुमारी तमिलनाडु निवासी तबलीगी जमाती को बुधवार की रात्रि सेक्टर 03 क्वारेटाइन सेन्टर भेजा गया है।
श्री चंद्राकर के अनुसार तीसरी दबिश मे किराना व्यवसायी के घर पर मिला कन्याकुमारी से आया जमाती किराना दुकान व्यवसायी जमाती का जीजा है। जामुल पुलिस ने किराना व्यवसायी के खिलाफ भादवि की धारा 188, व भारतीय महामारी अधिनियम 1897 की धारा 03 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। दुर्ग जिले मे तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले यह 10 वां व्यक्ति है।