लॉकडाउन के बीच इन राज्यों में शराब दुकान खोलने मिली छूट, मिलेगी ये सुविधा भी

लॉकडाउन के बीच इन राज्यों में शराब दुकान खोलने मिली छूट, मिलेगी ये सुविधा भी

नई दिल्ली। असम और मेघालय में आज शराब दुकान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोली जा सकेंगी। दोनों राज्यों में इस आशय के आदेश सरकार द्वारा जारी कर दिये गये हैं। आदेश के मुताबिक शराब की दुकानें, बॉटलिंग प्लांट और शराब की भट्टियां निश्चित घंटों के लिए खोली जाएंगी। दुकानदारों को इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा। असम में शराब की दुकानें सप्ताह में सातों दिन खुलेंगी, जबकि मेघालय में सोमवार से शुक्रवार तक शराब की दुकानें खोली जाएंगी।  मेघालय में दूर दराज में रहने वाले लोगों को होम डिलिवरी की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।