भारतीय सेना के खिलाफ टिप्पणी करने वाले युवक ने मांगी माफी
भिलाई नगर। सोशल मीडिया में भारतीय सेना और केंद्र सरकार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक ने शिकायत के 24 घंटे के भीतर माफी मांग ली। इससे पहले रविवार देर शाम भिलाई के युवाओं ने भट्टी थाने में सेना के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आवेदन दिया था और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की गयी थी। जिसमें प्रमुखरूप से प्रशम दत्ता, कमलेश दुबे, प्रीतम, रोहन, पवन मौजूद थे।
यह युवक रविवार 2 अगस्त को भारतीय सेना के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र शब्द का प्रयोग किया था जिसका भिलाई के कुछ युवाओं ने विरोध भट्टी थाने में किया जिसे आज भट्टी थाने में आकर इसे 24 घंटो के अंदर माफ़ी मांगनी पड़ी।