तिहरा हत्याकांड से पलारी मे दहशत अज्ञात आरोपी ने पति-पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतारा
बलौदाबाजार। जिले के पलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छेरकाडीह में बीती रात अज्ञात हमलावरों ने एक ही परिवार के तीन लोंगो की निर्मम हत्या कर दी हैं, लॉकडाउन के दौरान इस प्रकार की निर्मम हत्या से क्षेत्र में रोष ब्याप्त हैं। एक ही परिवार के तीनों लोगों की निर्मम हत्या का सुराग तलाशा जा रहा हैं। पुलिस, फोरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड की टीम की मदद से घटना स्थल की जांच कर रही है। अभी तक इस* वारदात को किसने अंजाम दिया है इसका पता नहीं चल सका है। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.वारदात रात्रि 11 बजे के बाद की बताया जाता है पिता पुत्र की हत्या जहाँ सोते समय धारदार हथियार सभवंत कुल्हाड़ी से सिर पर वार करके की गई है वही महिला की हत्या मकान के बरामदे में सिर पर वार कर किया गया है पुलिस के अनुसार सुबह मृतक के बुजुर्ग पिता ने बहु की खून सनी लाश देखने के बाद गाँव मे हल्ला मचा
यह हैं पूरा मामला, बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना अंतर्गत ग्राम छेरकाडीह है। जहां बीती रात साहू परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से वारकर मौत के घाट उतार दिया गया। मरने वालों में घर के मुखिया यशवंत साहू (उम्र 47), पत्नी महेश्वरी साहू (उम्र 45) और बेटा देवेन्द्र साहू (उम्र 17) शामिल है।
निर्मम हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल,अनुविभागी पुलिस अधिकारी सिद्धांर्थ बघेल,उप पुलिस अधीक्षक बालोदा बाजार सुभाष दास, पलारी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद सिंह घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं। हत्या की जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम की मदद ली जा रही है। एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। हत्या का कारण अज्ञात है।