सिमी ने बढ़ाया भिलाई का गौरव, UPSC परीक्षा में हासिल की 31वीं रैंक
भिलाईनगर। भिलाई की होनहार छात्रा सिमी करण ने आईएएस अफसर बनकर इस्ताप नगरी का गौरव बढ़ा दिया है।सिमी को यूपीएससी 2019 की परीक्षा में 31 वां रैंक मिला है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस ) की कठिन परीक्षा को भिलाई शहर की सिमी करण ने अपनी मेहनत के दम पर पास कर लिया है। उनकी इस सफलता पर परिजन और सिमी को जानने वाले फूले नहीं समा रहे हैं। वर्ष 2015 में सिमी ने डीपीएस रिसाली से सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में टॉप किया। फिर उसने आईआईटी मुंबई से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी. टेक किया। सिमी के पिता डी.एन.करण भिलाई इस्पात संयंत्र के फायनेंस विभाग में जीएम हैं। वहीं मां सुजाता करण डीपीएस रिसाली में शिक्षिका है।