चेम्बर पदाधिकारियों ने कलेक्टर से की मुलाकात, रखी ये मांग

चेम्बर पदाधिकारियों ने कलेक्टर से की मुलाकात, रखी ये मांग

भिलाई। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स भिलाई इकाई द्वारा अजय भसीन एवं गारगी शंकर मिश्र के नेतृत्व में कलेक्टर अंकित आनंद से मुलाकात कर आवश्यक वस्तुओं के अलावा मार्किट की अन्य दुकाने जैसे रेडीमेड, कपड़ा, ज्वेलरी, शू काउंटर व अन्य सभी दुकानों को खोलने की अनुमति बाबत ज्ञापन प्रस्तुत किया। 

भिलाई चैम्बर ने अपने ज्ञापन में सुझाव दिया खान पान के अलावा भी अन्य वस्तुओं की आवश्यकताये सभी को रहती है। इसलिए जो दुकाने अभी तक बंद है उन सभी दुकानों को व्यापार वर्गीकरण (ट्रेड वाइस)  सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक  खोलने की अनुमति प्रदान करे। गार्गी शंकर मिश्रा व अजय भसीन ने निवेदन किया कि शराब की दुकानें खोलने से व्यापारियों में एक आक्रोश का भाव आ रहा है। कृपया जल्द से जल्द व्यापार प्रारम्भ करने की अनुमति प्रदान करे।

कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि आज शाम तक यदि केसेस की रिपोर्ट यदि निगेटिव आई तो दुर्ग भिलाई के व्यापारियों के लिए व्यापार प्रारम्भ करने के अच्छे निर्देश जारी किए जाएंगे।दुर्ग भिलाई के सभी व्यापार खोलने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। छ.ग.चैम्बर ऑफ कॉमर्स भिलाई इकाई के संयोजक अजय भसीन, गार्गीशंकर मिश्रा, शंकर सचदेव, सुधाकर शुक्ला, कुलदीप सिंह लालवानी थे।