Corona Update - इंदौर में 65 साल के व्यक्ति और उत्तर प्रदेश में 25 साल के युवक की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। आज तक के सामने आए आंकड़ों के हिसाब से देश में अब तक 51 मौतें हो चुकी हैं। वहीं आज दो लोगों ने दम तोड़ दिया है। जिसमें इंदौर के एक 65 वर्षीय व्यक्ति औऱ यूपी में 25 वर्षीय युवक शामिल हैं।
इससे पहले, मंगलवार को देश में छह मौतें हुई थीं। चंडीगढ़ में मंगलवार को संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया। यहां 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। वे पंजाब पुलिस से रिटायर हुए थे। उधर, केरल के तिरुवनंतपुरम में कोरोना पॉजिटिव 68 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के अफसर के मुताबिक, उसकी किडनी फेल हो चुकी थी। इनके अलावा, मध्यप्रदेश के इंदौर में एक महिला की मौत हुई।