तब्लीगी जमात का भिलाई कनेक्शन- सुपेला की मस्जिद में मिले 8 लोग, जमात में शामिल होने के बाद 7 मार्च को आए थे भिलाई

भिलाई नगर। दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात का भिलाई कनेक्शन सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के सुपेला स्थित नूर मस्जिद से पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को 8 लोग मिले हैं जो 7 मार्च को जमात में शामिल होने के बाद भिलाई आए थे। ये सभी इसके बाद से ही मस्जिद में छिपे हुए थे। जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो यहां जमकर विरोध किया गया। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई और सभी को क्वारेंटाइन सेंटर ले जाया गया है।

तब्लीगी जमात का भिलाई कनेक्शन- सुपेला की मस्जिद में मिले 8 लोग, जमात में शामिल होने के बाद 7 मार्च को आए थे भिलाई

भिलाई नगर। दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात का भिलाई कनेक्शन सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के सुपेला स्थित नूर मस्जिद से पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को 8 लोग मिले हैं जो 7 मार्च को जमात में शामिल होने के बाद भिलाई आए थे। ये सभी इसके बाद से ही मस्जिद में छिपे हुए थे। जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो यहां जमकर विरोध किया गया। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई और सभी को क्वारेंटाइन सेंटर ले जाया गया है।


पुलिस को सोमवार देर रात सूचना मिली कि कुछ लाेग विदेश से आकर सुपेला की नूर मस्जिद में छिपे हैं। इस पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उनसे पूछताछ की गई ताे पता चला कि चार महिलाओं सहित ऐसे 8 लोग हैं, जो पश्चिम बंगाल के मिदनापुर के हैं। यह सभी लोग 7 मार्च को आए थे। पश्चिम बंगाल के शेख मेहर, शेख अताउद्दीन, मीर समजद अली, इस्माइल शेख, अनसुरा बीबी, आसमा बीबी, अंजू बीबी और खुदने बीबी को क्वारैंटाइन सेंटर में भेजा गया है।