4 नए कोरोना पॉजीटिव मामले आए सामने, एम्स रायपुर ने की पुष्टि
बालोद। बालोद में 2 और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। दोनों मुंबई से लौटने के बाद डौंडी के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे थे। अब बालोद जिले में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 हो चुकी है। कलेक्टर रानू साहू ने मामले की पुष्टि की है। इसके साथ ही बलोदाबाजार में भी दो नए मामले सामने आए हैं। एम्स रायपुर ने इसकी पुष्टि की है।
COVID-19 Update: four new patients found positive in the testing done at AIIMS- Balod (02) and Baloda Bazar (02). They will be admitted in AIIMS Raipur shortly.#CoronaUpdatesInIndia #CoronaWarriors #AIIMS
— AIIMS, Raipur, CG