सेल मे 127 अधिकारी AGM से DGM पदोन्नत, मेडिकल से 5 सहित बीएसपी के 47 प्रमुख रूप से शामिल
भिलाई नगर। भिलाई इस्पात संयंत्र के 47 सहायक महाप्रबंधक अधिकारी उप महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत हुए है इनमे मेडिकल से 5 लोग शामिल है पदोन्नत प्रताप शेखर नायक को केवल दल्ली राजहरा तबादला किया गया है भिलाई इस्पात संयंत्र के पदोन्नत अधिकारियों मे स्पोर्ट्स से एस.आर.जाखड,मेडिकल से डॉ संतोष नशीने,डाॅ.आर पी देवागन,डाॅ.ओम प्रकाश सिंह,डाॅ.सोनाली त्रिवेदी,डाॅ. एच.एस.जोनवार शामिल है सेल ने देर रात्रि 127 अधिकारियों को सहायक महाप्रबंधक से उप महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत किये जाने के आदेश जारी किया है इनमें मेडिकल से 18 लोग शामिल है पदोन्नत सूची के अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र से 47,दुर्गापुर स्टील प्लांट से 13,बोकारो स्टील प्लांट से 18 ,राऊरकेला स्टील प्लांट से 19 राव मटेरियल से 7 इस्को से1 अधिकारी शामिल है पदोन्नति सूची की लम्बे समय से अधीकारी वर्ग इतंजार कर रहा था भिलाई इस्पात संयंत्र आफिसर्स एसोशियेशन के अध्यक्ष नरेन्द्र बंछोर व महासचिव मोहम्मद शाहिद अहमद ने पदोन्नत अधिकारियों को बधाई दी है।