कोरोना संकट के बीच व्यापार कैसे करें ? मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. उज्जवल पाटनी देंगे टिप्स, चेम्बर भिलाई ने की पहल
भिलाई नगर। कोरोना संकट के चलते पिछले 3 महीनों में व्यापार बहुत ही बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। रिटेल व्यापार से जुड़े लोगों को इस दौरान बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ा है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए भिलाई चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज द्वारा 5 जुलाई को रिटेल से जुड़े व्यापारियों के लिए एक ऑनलाइन इवेंट का आय़ोजन किया जा रहा है। जिसमें मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. उज्जवल पाटनी लोगों को अपने बिजनेस को बढ़ाने सक्सेस मंत्र देंगे।
चेम्बर के भिलाई इकाई संयोजक अजय भसीन ने बताया कि कोरोना संकट के कारण व्यापारियों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। लगभग 2 महीने तक व्यापार बंद रहा है जिसके कारण लोगों में एक प्रकार की नकारात्मकता का माहौल भी नजर आया है। श्री भसीन ने बताया कि व्यापारियों को इस कठिन समय में न केवल व्यापारिक रुप से बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी मोटिवेट करने की आवश्यकता है। जिसके लिए चेम्बर द्वारा डॉ. उज्जवल पाटनी के साथ एक ऑनलाइन इवेंट का आय़ोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह इवेंट 5 जुलाई को सुबह 11 बजे से होगी। जिसमें डॉ. पाटनी व्यापारियों को बिजनेस ग्रोथ के महत्वपूर्ण टिप्स देंगे।