Breaking News- खुफिया चीफ हिमांशु गुप्ता हटाए गए, इन्हें मिली जिम्मेदारी

Breaking News-  खुफिया चीफ हिमांशु गुप्ता हटाए गए,  इन्हें मिली जिम्मेदारी

रायपुर। राज्य सरकार द्वारा पुलिस महकमे में भी आज महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने इंटेलिजेंस चीफ हिमांशु गुप्ता को खुफिया से हटा दिया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। उन्हें अभी कोई विभाग नहीं दिया गया है। उनके आदेश में एडीजी पुलिस मुख्यालय लिखा है।

इसके साथ ही राज्य सरकार ने आज आईएएस के ट्रांसफर के साथ दो आईपीएस अफसरों के आदेश भी जारी किए। इसमें रायपुर रेंज आईजी डा. आनंद छाबड़ा को हिमांशु गुप्ता की जगह पर प्रदेश का नया खुफिया चीफ की जिम्मेदारी दी गई है। वे रायपुर आईजी के साथ-साथ खुफिया भी संभालेंगे। इससे पहले मुकेश गुप्ता और डीएम अवस्थी रायपुर आईजी के साथ-साथ खुफिया चीफ की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। छाबड़ा तीसरे आईपीएस होंगे, जिन्हें रेंज आईजी के साथ खुफिया चीफ संभालेंगे। हालांकि, हिमांशु गुप्ता को खुफिया चीफ से हटाना आश्चर्यजनक है।