प्रदेश के इस जिले में 3 बंदरों के साथ दर्जनभर से अधिक कुत्तों की मौत, मचा हड़कम्प

प्रदेश के इस जिले में 3 बंदरों के साथ दर्जनभर से अधिक कुत्तों की मौत, मचा हड़कम्प

मुंगेली। भले ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना संक्रमण काबू में है बावजूद इसके मुंगेली जिले में बड़ी तादात में जानवरों की मौत ने दशहत का माहौल पैदा कर दिया है। यहां 3 बंदरों सहित दो दर्जन कुत्तों की मौत के बाद यह आशंका जाहिर की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला सरगांव इलाके के मदकू गांव का बताया जा रहा है। गांव वालों का कहना है कि 25 से 30 कुत्तों की मौत हुई है। इतनी बड़ी तादाद में जानवरों के मरने की खबर से पशु विभाग और वन विभाग के भी कान खड़े हो गए हैं। गांव के सरपंच राजेश धृतलहरे के मुताबिक गांव में करीब दो दर्जन कुत्तों की मौत हुई है।

वहीं डीएफओ कुमार निशांत बंदरों की मौत पर कहा कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर बंदर आपस में झगड़ा करने से मर गए हैं। हालांकि कुत्तों के शवों का पीएम नहीं हो पाया है। वहीं पशु विभाग ने पशुओं की मौत की वजह पर्वो नाम के वायरस से होने की आशंका जताई है। पुशु चिकित्सक केपी मरावी का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा बड़ी संख्या में कुत्तों के मरने की जानकारी मिली है।