कोरोना से एक और मौत, एम्स में भर्ती युवती ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों कोरोना का कहर जारी है। वहीं अब तक लगभग कुल 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार ताजा मामला रायपुर स्थित एम्स में भर्ती एक 19 साल की लडकी ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। वह ल्यूकेमिया से भी पीडित थी। एम्स प्रबंध ने एक ट्विट के जरिए उसकी मौत की पुष्टि की है। रायपुर एम्स में कोरोना से यह पहली मौत है, जबकि राज्य में अब तक कुल चार लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लडकी को 1 जून को रायपुर एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।
A 19 years old female patient was shifted to AIIMS Raipur, on 1st June from RKCH after being found positive for Noval Corona Virus. She had Leukemia. Despite all the effort her condition started to deteriorate and sadly she succumbed to her illness on 05.06.2020 at 9.45 pm.
— AIIMS, Raipur, CG