दो बाइक में जबर्दस्त टक्कर, एक की घटनास्थल पर ही मौत

दो बाइक में जबर्दस्त टक्कर, एक की घटनास्थल पर ही मौत

दंतेवाड़ा। यहां के भांसी थाना क्षेत्र में धुरली के पास 2 मोटरसायकल की आमने- सामने जबर्दस्त टक्कर  हो गई। जिससे घटनास्थल पर ही एक बाइक सवाल की मौत हो गई। वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। 

जानकारी के अनुसार, दन्तेवाड़ा से किरन्दुल की तरफ बाइक पर सवार होकर बोटी नामक युवक अपनी पत्नी व 2 बच्चों के साथ जा रहे थे। दूसरी तरफ विपरीत दिशा से विज्जा ताती टिकनपाल निवासी अपनी बाइक क्रमांक सीजी 18 ई 4570 नम्बर की गाड़ी से अपने मित्र को बैठाए दूसरी दिशा से आ रहे थे। तभी धुरली के पास हादसा हो गया। इसमें बोटी की घटना स्थल पर मौत हो गई। दोनों ही बाइक सवार बिना हेलमेट पहने थे। भांसी पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल ले जा रही है।