प्रदेश में दो और कोरोना पॉजीटिव केस आए सामने, दोनों ही कटघोरा से
रायपुर। प्रदेश में कोरोना के दो और पॉजीटिव केस सामने आए हैं। ये दोनों ही केस कोरबा के कटघोरा से हैं। एम्स के डायरेक्टर नितिन नागरकर ने पुष्टि करते हुए कहा कि कटघोरा में मिले मरीज में से एक महिला 50 वर्ष और एक पुरुष 41 वर्ष है। 12 मार्च को इनका सैंपल लिया गया था और आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.। समें से एक मरीज पहले से ही एम्स में भर्ती है, जबकि दूसरे को एम्स लाया जा रहा है।
इन दो नए मामलों के सामने आने बाद कटघोरा में अकेले संक्रमित मरीजों की संख्या 24 हो चुके है। वहीं कोरबा जिले में कुल संख्या 25 हो गई है। जबकि छत्तीसगढ़ की बात करें, तो अब तक कुल 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।