प्रदेश में 3 और कोरोना पॉजीटिव आए सामने, रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट आई पॉजीटिव

प्रदेश में 3 और कोरोना पॉजीटिव आए सामने, रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट आई पॉजीटिव

जगदलपुर। बस्तर अंचल से कोरोना  की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ संदिग्धों के रैपिड टेस्ट में 3 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है मजदूर तेलंगाना के कनाईगुड़ा से वापस लौटे थे। वापस आकर ये लगभग 100 के समूह में रह रहे थे और इन्हें क्वारेंटाइन किया गया था। इनमें से रैपिड टेस्ट में तीन के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। मज़दूरों के सैंपल दोबारा जांच के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ यह मरीज दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है। हालांकि रैपिड टेस्ट किट के रिजल्ट को राज्य में प्रमाणिक नहीं माना जा हैं, क्योंकि कई बार इसके नतीजे बदलते भी दिखाई दिए हैं।