तीन मई तक रद्द हुई यात्री ट्रेनें, रेलवे ने की घोषणा

तीन मई तक रद्द हुई यात्री ट्रेनें,  रेलवे ने की घोषणा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लॉकडाउन को लेकर देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने लॉकडाउन 2.0 का एलान किया और कहा कि अब यह देश में तीन मई तक जारी रहेगा। इसके बाद भारतीय रेलवे ने तीन मई तक अपनी यात्री ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की। रेलवे के अधिकारियों इसकी जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे ने तीन मई तक अपनी यात्री रेल सेवा बंद रखने का फैसला किया है। जल्द ही इस पर विस्तृत जानकारी दे दी जाएगी। इससे पहले यात्री सेवाएं 14 अप्रैल रात तक निलंबित की गईं थी।