कोरोना के 12 नए मामले आए सामने, इस जिले में तेजी से बढ़ रहे केस

कोरोना के 12 नए मामले आए सामने, इस जिले में तेजी से बढ़ रहे केस

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी बीच दोपहर तक राज्य में 12 और नए मामले सामने आ गए। मुंगेली में 9, बिलासपुर में दो और कांकेर में एक नया मामला सामने आया है। बुधवार की रात जशपुर जिले में एक साथ पांच नए मरीज मिले थे। इसके अलावा बलौदाबाजार जिले में भी लगातार नए मरीज मिल रहे हैं। राजनांदगांव जिले की भी यही हालत है।