व्यापारी एकता पैनल के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर नहीं जुटी भीड़, सुंदरानी से सिंधी समाज नाराज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के चुनाव के नजदीक आने के साथ ही परिणाम की तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। जिसका एक उदाहरण रायपुर में देखने मिला जब व्यापारी एकता पैनल द्वारा सिविल लाइन जूस सेंटर के पास कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में गिनती के कुछ ही लोग शामिल हुए, जिसमें मुख्य रूप से रामजीलाल अग्रवाल, सियाराम अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, पूरनलाल अग्रवाल सहित योगेश अग्रवाल के परिवार के सदस्य शामिल थे। लोगों की कम भीड़ और पैनल के सदस्यों के ही इस मुख्य कार्यक्रम से नदारद होने के लिए जहां एकता पैनल में निराशा का माहौल रहा, वहीं दूसरी तरफ इसकी चर्चा व्यापारी गलियारों में दिनभर रही।
मालूम हो कि प्रदेश में व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन छत्तीसगढ़ चेम्बर की चुनाव में इस व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल आमने- सामने है। जहां शुरूआत से ही जय व्यापार पैनल का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। विभिन्न व्यापारिक संगठनों के समर्थन और व्यापारियों में अच्छे खासे जनाधार के साथ इस बार जय व्यापार पैनल मजबूती के साथ अपना दावा पेश कर रहा है। इसके पीछे का मुख्य कारण कोरोना संकटकाल भी रहा, जब चेम्बर के पदाधिकारियों द्वारा व्यापारी हित को लेकर कोई भी कार्य नहीं किये गये। इसके ठीक विपरीत अमर पारवानी एवं उनकी टीम द्वारा लगातार व्यापारियों को राहत पहुंचाने एवं मदद के लिए प्रशासन के माध्यम से सुविधा दिलाने का कार्य किया गया।
वहीं दूसरे बड़े कारण की बात करें तो वह श्रीचंद सुंदरानी को लेकर सिंधी समाज की नाराजगी से जुड़ा हुआ है। चुनाव की घोषणा के बाद से ही सिंधी समाज की नाराजगी धरातल पर दिखाई दी। बताया जाता है कि सिंधी समाज का एक बड़ा तबका इस बात को लेकर नाराज है कि सुंदरानी विगत 2 चुनावों से अपने स्वयं के समाज से जुड़े व्यापारियों की उपेक्षा कर रहे हैं। सिंधी समाज के एक बड़े तबके का मानना है कि सुंदरानी अपने राजनीतिक लाभ के लिए चेम्बर की राजनीति में सिंधी समाज को हाशिए पर रखे हुए हैं।