रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्नब गोस्वामी के विरुद्ध दुर्ग जिले  के विभिन्न थानों में कुल 12  एफआईआर दर्ज

रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्नब गोस्वामी के विरुद्ध दुर्ग जिले  के विभिन्न थानों में कुल 12  एफआईआर दर्ज

दुर्ग। रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्नब गोस्वामी के विरुद्ध दुर्ग जिले  के विभिन्न थानों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पदाधिकारियों की शिकायत पर अब तक 12एफआईआर दर्ज की गई हैं। ये एफआईआर अर्नब गोस्वामी द्वारा टीवी कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा  सोनिया गांधी एवं  राहुल गांधी के विरुद्ध विधि-विरुद्ध टिप्पणी करने एवं फेक न्यूज़ की शिकायत के आधार पर की गई हैं। विवेचना के दौरान आरोपी अर्नब गोस्वामी को सीआरपीसी की धाराओं के अंतर्गत नोटिस जारी किया जा रहा है। FIR दुर्ग जिले मे कुम्हारी, पुरानीभिलाई ,खुर्शीपार,छावनी,भिलाई नगर,नंदनी,मोहन नगर,पुलगावं,मे 1_1व सुपेला व दुर्ग कोतवाली मे 2_2 अपराध दर्ज हुआ है शिकायत कर्ता मे भिलाईनगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तुलसी साहू,अहिवारा नंदनी के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव,केशव बंछोर,का नाम प्रमुख रूप से शामिल है ।